पुलिस की मौजूदगी में सड़क पर भिड़े युवक-युवती, थप्पड़बाज़ी का वीडियो बना सुर्खियों का तूफ़ान!!
नोएडा।
दो टूक:: नोएडा थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-15 में गुरुवार देर रात सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शराब के नशे में हंगामा कर रहे युवकों को जब पुलिस ने पकड़ा, तो मौके पर शिकायतकर्ता युवती भी पहुंच गई। इसी दौरान उसने एक आरोपी युवक को थप्पड़ जड़ दिया।
लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ। आरोपी युवक ने भी उसी अंदाज़ में पलटवार करते हुए युवती को करारा तमाचा जड़ दिया। यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
➡️ सड़क पर हुई इस थप्पड़बाज़ी का वीडियो पास खड़े किसी शख्स ने बना लिया।
➡️ अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
➡️ लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं और पुलिस की मौजूदगी पर सवाल उठा रहे हैं।
पुलिस की कोशिश, लेकिन मामला जनता की अदालत में
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने मौके पर दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, मगर वायरल वीडियो ने इस घटना को जनता की अदालत तक पहुँचा दिया है।
बड़ा सवाल
👉 आखिर क्यों युवा पीढ़ी हर विवाद का हल हिंसा और बदले से निकालना चाहती है?
👉 पुलिस की मौजूदगी में भी अगर लोग कानून अपने हाथ में लेने लगें तो सड़क पर आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?
अपील
दो टूक :आपसे अपील करता है—
👉 नशे से दूरी बनाइए, क्योंकि यह इंसान और समाज दोनों को नुकसान पहुँचाता है।
👉 मतभेद हों तो उन्हें संवाद और समझदारी से सुलझाइए।
👉 सड़क पर हंगामा और हाथापाई बहादुरी नहीं, बल्कि समाज की बदनामी है।
📍 फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और वायरल वीडियो की जांच भी जारी है।।