पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कांग्रेस को बताया बटवारे का जिम्मेदार
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक ,आजमगढ़। जिले के फूलपुर ब्लाक सभागार में भाजपा के द्वारा विभाषिका दिवस पर संगोष्ठी आयोजित किया गया । इस दौरान अखण्ड भारत के विभाजन के दौरान हुए नुकसान और हिंसा का टीवी पर फ़िल्म दिखाई गयी । इसके बाद अखण्ड भारत के बटवारा के खिलाफ मौन जुलूस फूलपुर में निकाला गया । मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा विभाजन की जिम्मेदार कांग्रेस रही है । कार्यक्रम के संयोजक भाजपा जिलाउपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह के द्वारा आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि अंग्रेजों की कुटिल चाल के कारण अखण्ड भारत का विभाजन आज ही के दिन 14 अगस्त 1947 के दिन हुआ था । जिसकी जिम्मेदार कांग्रेस रही है । आज उसी का परिणाम है ,जो सीमा पर कत्ले आम हो रहा है । कांग्रेस की देन है जिससे पूरा भारत ही नही पूरा विश्व आतंकवादी गतिविधियों से परेशान हैं । कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए देश की परवाह कभी नही किया ।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में विभीषिका दिवस पर फूलपुर ब्लाक परिसर से मौन जुलूस निकाला गया । मौन जुलूस फूलपुर ब्लाक से फूलपुर तहसील और फूलपुर कोतवाली तक निकाला गया।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालगंज बिनोद राजभर , एवं संचालन आशुतोष राय ने किया । संयोजक हनुमन्त सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अशोक सिंह ,सुनील सिंह ,दुर्गेश सिंह ,अंजना सिंह,नरेन्द्र सिंह ,संतोष पांडेय ,राम मनि यादव ,चन्द्र जीत तिवारी,कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, बद्री प्रसाद निषाद,मनीष सिंह बंटी,अमर नाथ यादव ,नागेन्द्र यादव आदि रहे ।