।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक ,आजमगढ़ । जिले के माहुल नगर में चेयरमैन लियाकत अली और अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें माहुल पुलिस चौकी प्रभारी सुधीर सिंह मौजूद रहे।
नगर पंचायत माहुल के कर्मचारियों द्वारा निकाली गई यह तिरंगा यात्रा नगर पंचायत कार्यालय से निकल कर कुरैशी कुरैशी चौक होते हुए गांधी मार्ग से निकल कर मुख्य चौक तक गई। उसके बाद वहां से घूम कर पवई मोड तिराहा होते हुए पुनः नगर पंचायत कार्यालय पर जा कर समाप्त हुई। इस दौरान हाथ में तिरंगा लिए कर्मचारियों द्वारा लगाए जा रहे नारों से भारत माता की जय और 15 अगस्त के नारों से पूरा नगर गूंजता रहा।
इस अवसर पर रजत कुमार, प्रभाकर यादव, नीरज मौर्य, रामविजय यादव, हाजी अकरम खान, गोपाल गुप्ता, मुलायम यादव, संजय कुमार, आशीष पाण्डेय, मौसम अली आदि रहे।