सोमवार, 4 अगस्त 2025

फार्महाउस पर बैठे BKU नेता को सांप ने काटा, दिल्ली रेफर, हालत अब स्थिर !!

शेयर करें:
फार्महाउस पर बैठे BKU नेता को सांप ने काटा, दिल्ली रेफर, हालत अब स्थिर !!
 वरिष्ठ संवाददाता : देव गुर्जर
दो टूक :: नोएडा: मिली जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (टिकेट) (BKU) के नेता सचिन अवाना को उस समय सांप ने काट लिया, जब वे शाम को नोएडा के सेक्टर 128 असगरपुर अपने फार्म हाउस पर बैठे हुए थे। घटना के तुरंत बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया।

डॉक्टरों के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है और वह निगरानी में हैं। जैसे ही खबर क्षेत्र में फैली, शुभचिंतकों और समर्थकों का अस्पताल में तांता लग गया।

किसान संगठन से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के लोगो ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। BKU की ओर से सभी से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है।।