बुधवार, 27 अगस्त 2025

गौतमबुद्धनगरथाना सेक्टर-142 पुलिस और इनामी बदमाश में मुठभेड़!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर

थाना सेक्टर-142 पुलिस और इनामी बदमाश में मुठभेड़!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 26 अगस्त 2025। थाना सेक्टर-142 पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश दानिश के बीच सोमवार देर रात जैन फार्म के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दानिश पैर में गोली लगने से घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

कैसे हुई मुठभेड़

पुलिस को सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी इलाके में सक्रिय है। चेकिंग के दौरान जैसे ही दानिश बाइक से पहुंचा, पुलिस ने रुकने का इशारा किया। वह बाइक मोड़कर भागने लगा और गिर पड़ा। खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी और वह दबोच लिया गया।

बरामदगी

पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक चाकू, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और चोरी की स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल बरामद की है।

मामला और पृष्ठभूमि

दानिश थाना सेक्टर-142 पर दर्ज मुकदमा संख्या 126/25 में वांछित था। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि 3 जुलाई को पत्नी को परेशान करने वाले अरबाज नामक युवक पर उसने साथी के साथ चाकू से हमला किया था। इस हमले में अरबाज गंभीर रूप से घायल हुआ था और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बचाने आए फैजान पर भी चाकू से हमला किया गया था।

आपराधिक इतिहास

दानिश पर बुलंदशहर और नोएडा के थानों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।

फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।।