लखनऊ :
PGI क्षेत्र में बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना पीजी आई क्षेत्र आमोल गॉव के बाहर झोपड़ी बनाकर रह रहे बुजुर्ग दम्पति के बीच मामूली झगड़े के बाद बुजुर्ग महिला ने सोमवार की सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।सूचना पर पहुची पुलिस ने पंचायत नामाभर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार स्थानीय थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम चौकी अन्तर्गत आमोल गॉव निवासी बुजुर्ग मईकी राम अपनी पत्नी रामा रावत 75 वर्ष के साथ गॉव के बाहर झोपड़ी डालकर रहते है बीती रात पति पत्नी के बीच किसी मामले को लेकर बहश हो गई। इसके बाद सोमवार की सुबह वहीं पास से बुजुर्ग महिला रामा रावत ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। सुबह गॉव वालो ने पेड़ से लटकता देख पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुजुर्ग महिला के एक बेट एक बेटी है दोनो की शादी हो चुकी है पति पत्नी के बीच अकसर झगड़ा होता रहता था।
