लखनऊ :
महाकवि तुलसीदास की जयंती पर छात्राओं ने मंचन कर मनाया।
◆महाकवि तुलसीदास त्रिकाल दृष्टा : डॉ लीना मिश्र।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर,
बालिका विद्यालय में तुलसीदास जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने मंचन कर गोस्वामी तुलसी दास के आदर्श रचना का अनुभव किया।
भगवान राम की महिमा का गुणगान करने वाले रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जयंती श्रावण मास की सप्तमी को मनाई जाती है। इसीलिए यह दिन भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा में विशेष स्थान रखता है। तुलसीदास ने अपने जीवन को भगवान श्रीराम की भक्ति में समर्पित कर दिया था। वे सगुण रामभक्ति के प्रमुख स्तंभ माने जाते हैं। उन्होंने भक्ति को जीवन की सबसे बड़ी साधना माना और अपने लेखन से लोगों को इस राह पर चलने की प्रेरणा दी। उनकी भक्ति ने उन्हें संतकवि के रूप में स्थापित किया। यह बात अपने उद्बोधन में बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने आज आयोजित तुलसीदास जयंती समारोह में कही।
बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में आज भारत विकास परिषद, महिला शाखा, चौक के सहयोग से तुलसीदास जयंती का आयोजन हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने भारत विकास परिषद, महिला शाखा, चौक की अध्यक्ष कंचन अग्रवाल, शाखा गतिविधि संयोजिका (संस्कार) संगीता अग्रवाल और सदस्यों मीना अग्रवाल तथा संगीता अग्रवाल का विद्यालय परिसर में स्वागत किया। सभी के द्वारा महाकवि तुलसीदास के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन ऋचा अवस्थी, रागिनी यादव, मंजुला यादव एवं प्रतिभा रानी के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा अंजलि पटेल ने किया। इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने राम भक्त तुलसीदास के जीवन चरित्र को भी प्रस्तुत किया। कक्षा 11 की कुमकुम प्रथम, कक्षा 10 की अंशु वर्मा द्वितीय, कक्षा 8 की शिवानी तृतीय स्थान पर रही और कक्षा 12 की रिया चन्द्रा और पलक को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। तत्पश्चात गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा 8 की इल्मा प्रथम, कक्षा 6 की कोयल द्वितीय, कक्षा 7 की वैष्णवी तृतीय स्थान पर रही तथा कक्षा 8 की प्रियांशी को सांत्वना पुरस्कार मिला और सीनियर वर्ग में कक्षा 12 की सना प्रथम, कक्षा 11 की कुमकुम द्वितीय तथा कक्षा 12 की सृष्टि सिंह तृतीय स्थान पर रही। सभी छात्राओं को भारत विकास परिषद द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कक्षा 7 की नंदिनी मिश्रा ने तुलसीदास जी के वेश को धारण करके बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। उसको भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की निर्णायक उमारानी यादव और रितु सिंह थीं। इस कार्यक्रम में पूनम यादव, उत्तरा सिंह, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह,मीनाक्षी गौतम उपस्थित थे। सभी ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के पश्चात छात्राओं को लड्डू वितरित किए गए।