गुरुवार, 31 जुलाई 2025

लखनऊ : मेंदाता ने ब्यापारियों को वितरित किया हेल्थ कार्ड।||Lucknow : Mendata distributed health cards to traders.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मेंदाता ने ब्यापारियों को वितरित किया हेल्थ कार्ड।।

दो टूक : राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में गुरुवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की उतरठिया ब्यापारियों के सदस्यों को हेल्थ कार्ड वितरित किए जिसमें व्यापारियों को इस कार्ड से बहुत लाभ मिलेगा व्यापारियों ने डॉक्टर एस के द्विवेदी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया l
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना ने बताया कि संगठन उतरठिया के ब्यापारी साथियों एवं मेंदाता के साथ हेल्थ कार्ड को लेकर समझौता हुआ था इसके तहत गुरुवार को ब्यापारी साथियों को मेंदाता संस्थान द्वारा हेल्थ कार्ड वितरित किया गया। इस दौरान उतरठिया ब्यापार मण्डल से महिला अध्यक्ष बिनू मिश्रा और महामंत्री श्याम साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह उपाध्यक्ष चंद्रेश यादव संरक्षक सत्येंद्र प्रताप सिंह संरक्षक एवं मीडिया प्रभारी विजय श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी आर के मिश्रा संरक्षक नवनीत अरोरा संगठन मंत्री दिगंबर वडवाल  सदस्य आदित्य राठौर , रामकृष्ण श्रीवास्तव नवभारत टाइम से शिवा मिश्रा जनमत सरिता के संपादक अरुण श्रीवास्तव जी एवं बहुत सारे व्यापारी गढ़ मौजूद रहे