बुधवार, 2 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर :संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की दर्दनाक मौत, हत्या का आरोप।||Ambedkar Nagar: Woman's tragic death under suspicious circumstances, murder charges.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की दर्दनाक मौत, हत्या का आरोप।।
।।ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अंबेडकर नगर के जलालपुर में 
फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा दावनपारा, थाना पवई में एक 30 वर्षीय महिला अमरावती पत्नी संजय की संदिग्ध परिस्थितियों में दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब अमरावती अपने दो नन्हे बच्चों, 6 वर्षीय आदर्श और 4 वर्षीय नंदिनी, के साथ घर पर थीं, जबकि उनके पति संजय रोजी-रोटी के लिए बाहर गए थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरावती की मौत घर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में हुई। गांव के एक युवक, जो मृतिका के पति का भतीजा बताया जा रहा है, ने संजय को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही संजय काम छोड़कर घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर वह अपनी पत्नी का शव देखकर  स्तब्ध रह गए। संजय ने बताया कि उनकी पत्नी की निर्मम हत्या की गई है और इसे छिपाने के लिए बहाना बनाया जा रहा है कि वह शौचालय के गड्ढे में गिर गई थी।इस घटना ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है, और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।