लखनऊ :
साइबर जालसाज ने खाते से पार किया तीन लाख।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र गीतापल्ली में रहने वाले बैंक खाताधारक को साइबर जालसाजों ने फोन कर बैंक खाते की केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर खाते की जानकारी हासिल की और देखते देखते खाते से तीन बार में लाखों की नगदी पार कर पूरा खाता खाली कर दिया । फोन पर मिले संदेश पर जानकारी होने पर खाता धारक ने साइबर सेल समेत कृष्णा नगर थाने में लिखित शिकायत दी ।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार आलमबाग के गीतापल्ली में रहने वाले त्रिवेणी प्रसाद वर्मा पुत्र स्व० राम सजीवन वर्मा की माने तो लगभग एक माह पूर्व बीती 29 अप्रैल की सुबह उनके फोन पर अज्ञात नंबर से काल आया । कालर ने खुद को बैंक ऑफ महाराष्ट्रा का कर्मचारी बताते हुए उनके बैंक खाते में केवाईसी अपडेट न होने की बात कह ऑनलाइन केवाईसी अपडेट कराने की बात कही । जालसाज ने वीडियों काल कर स्क्रीन शेयर कर केवाईसी अपडेट होने की बात बताई । केवाईसी अपडेट कराते ही पीड़ित के खाते से तीन बार में लगभग 3 लाख 83 हजार रुपए निकल गए । फोन पर संदेश मिलने के उपरांत पीड़ित को खाते से पैसे निकलने की जानकारी हुई । मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर सेल समेत स्थानीय कृष्णा नगर में लिखित शिकायत दी । घटना के एक माह बाद पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।