लखनऊ :
वृन्दावन में करंट लगने से किशोरी की झुलस कर मौत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना सेक्टर-9 मे रहने किशोरी इनवर्टर मे उतरे करंट की चपेट मे आने पर मौत हो गई। सूचना पहुची पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक बृजेश कुमार सेक्टर 9 वृन्दावन योजना पीजीआई मे परिवार के साथ रहते है और नगराम के इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं। इनकी बेटी संस्कृति (14) की शनिवार की सुबह इनवर्टर से करंट लगने से झुलस कर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार सुबह उनकी बेटी संस्कृति इनवर्टर का प्लग निकाल रही थी। तभी करंट लगने से जमीन पर गिरकर बेहोश हो गयी। परिजन ने देखा तो डंडे से तार हटाया और आनन फानन में अस्पताल ले गए डॉक्टरों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।