लखनऊ :
4 जुलाई से 11जुलाई तक चलने वाले पूर्णिमा मेले को लेकर रोडवेज की तैयारियां तेज।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला की तैयारियों को लेकर
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से,नोडल अधिकारी आगरा क्षेत्र एस एल शर्मा प्रधान प्रबंधक तकनीकी एवं अनिल कुमार प्रधान प्रबंधक संचालन तथा मुख्यालय के अन्य प्रधान प्रबंधकों और मेला में प्रतिभाग करने वाले ,सात क्षेत्रों ,आगरा क्षेत्र 250 बसें ,अलीगढ़ क्षेत्र 150 बसें ,गाजियाबाद क्षेत्र 150 बसें,मेरठ क्षेत्र 100 बसें ,इटावा क्षेत्र 150 बसें मुरादाबाद क्षेत्र 100 बसें बरेली क्षेत्र 100 बसें ,के क्षेत्रीय प्रबंधकों ,सेवा प्रबंधकों एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ बैठक की गई एवं निर्देश दिए गए कि मेले में प्रतिभाग करने वाले सभी क्षेत्र, कुल आवंटित 1000 बसों की पूरी संख्या में अपने अपने क्षेत्र से डबल क्रू ,के साथ समय से बसें मथुरा डिपो आगरा क्षेत्र को मेला अवधि 4 जुलाई से 11जुलाई तक के लिए उपलब्ध कराएंगे। प्रत्येक बाहरी क्षेत्र सुचारू संचालन हेतु,एक अधिकारी सक्षेप्र, एक उपाधि कारी एवं 8 लिपिक मेले में भेजेगा ,शेष तैनाती आगरा क्षेत्र के द्वारा की जायेगी।
किसी भी ब्रेकडाउन या बस खराबी को अटैंड करने के तत्काल तकनीकी टीम अटेंड करेगी। तीन संवेदनशील पाइंट पर क्रेन भी तात्कालिक रूप से उपलब्ध रहेंगी।
धौलीप्याऊ पार्किंग ग्राउंड, गोवर्धन चौराहा, अड़ींग,जमुनाबत, महमूदपुर, एवं बाबा जयगुरुदेव चौराहे पर इंटरसैपटर क्यूआरटी टीम ,जाम आदि किसी भी समस्या के हल कराने हेतु उपलब्ध रहेगी। राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित यात्रा कराई जाएगी, बसें भूतेश्वर बस स्टेशन एवं मालगोदाम स्थित रेलवे गेट नं 2 से संचालित की जायेंगी, गोवर्धन जाने का मार्ग गोवर्धन चौराहा अड़ींग होकर होगा और वापसी का मार्ग गोवर्धन सोंख मंडी, नरहौली चौराहा धौलीप्याऊ होकर होगा।
मथुरा गोवर्धन जाने और गोवर्धन मथुरा वापस आने का समान किराया 50/ रु रहेगा। कोई क्रू अपनी बस छोड़ कर नहीं जायेगा और सड़क पर खड़ी करके जाम की स्थिति पैदा नहीं करेगा।
