अम्बेडकर नगर :
सार्वजनिक स्थानों पर शीतल पेय जल की हुई ब्यवस्था लू व धूप से मिलेगी राहत।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर में अकबरपुर ब्लाक प्रमुख देविका वर्मा पत्नी आनन्द वर्मा के द्वारा जगह- जगह वाटर कूलर RO लगाकर सराहनीय कार्य किया गया है इस झिलमिलाती धूप वह 42 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर की गर्मी में पेयजल की व्यवस्था को देखते हुए अकबरपुर ब्लॉक परिसर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में अभी तक ब्लॉक प्रमुख देविका वर्मा पत्नी आनंद वर्मा द्वारा जगह-जगह लगभग 19 वाटर कूलर RO लगवाया गया गर्मी मे जनता को ठंडा पानी पीने से काफी राहत मिल रही है ऐसे सराहनीय कार्य करने पर जनता जनार्दन ने उनका आभार व्यक्त किया,,अकबरपुर ब्लाक के कई क्षेत्र पंचायतों में वाटर कूलर लगाकर गर्मी मे पानी पीने से जनता को राहत मिल रही हैँ
पेयजल की समस्या के समाधान के लिए,अकबरपुर ब्लॉक प्रमुख देविका वर्मा पत्नी आनंद वर्मा ने जगह-जगह आरओ (रो) प्लांट स्थापित किए हैं। उन्हों ने कहा की यह कदम पीने योग्य पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पानी की गुणवत्ता खराब है या दूषित है।कई क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता खराब होने, दूषित होने या उपलब्धता की कमी होने के कारण पेयजल की समस्या विकराल रूप ले रही है। उन्हों ने बताया की आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) एक जल शोधन तकनीक है जो पानी को साफ करके पीने योग्य बनाता है।अकबरपुर ब्लॉक प्रमुख देविका वर्मा पत्नी आनंद वर्मा ने यह भी बताया की पेयजल की समस्या से निपटने के लिए जगह-जगह आरओ प्लांट लगाए हैं, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके
आरओ प्लांट पानी को छानकर उसमें मौजूद अशुद्धियों, जीवाणुओं और हानिकारक तत्वों को हटा देते हैं, जिससे शुद्ध पेयजल मिलता है।उन्हों ने बताया की अभी तक हमारे द्वारा लगभग 19 वाटर कूलर RO लगवाया गया हैँ जो ब्लॉक परिसर से ले कर ग्रेमीड बनगांव दिहवा,कुर्ती बाजार,एरिया, कुर्की बाजार,ताराखुर,पालाई सहित कई ऐसे ग्रामीड़ छेत्रो मे लगाया गया जिससे आने जाने वाले राहगीरो ओर अन्य लोगो को ठंडा पानी पीने को मिल सके ।