लखनऊ :
ब्यापारियों की मांग,पीडब्ल्यूडी के मानक के अनुसार मार्ग का हो निर्माण।
दो टूक : लखनऊ के कुर्सी रोड के व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि
महायोजना मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य
पीडब्ल्यूडी के मानक के अनुसार किया जाय।
विस्तार':
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बैठक की वर्ष 2031 की महा योजना रोड चौड़ाई से परेशान व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि यदि रोड की चौड़ाई दोनों साइड मिलाकर 100 मी की जाती है तो व्यापारियों का सब कुछ बर्बाद हो जाएगा उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना का संशोधन करके पीडब्ल्यूडी के मानक के अनुसार रोड का चौड़ीकरण करना चाहिए अधिक से अधिक एक साइड की रोड 20 मीटर से ज्यादा चौड़ी करण न करें l सभी व्यापारियों ने संगठन के मुखिया व राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे जी से बताया कि जिस तरीके से विभाग द्वारा प्लान कुर्सी रोड के चौड़ीकरण का बनाया गया है उस प्लान के अनुसार रोड की सभी मंदिर कमर्शियल दुकान फ्लैट स्कूल मकान हॉस्पिटल पेट्रोल पंप आदि सभी रोड के दायरे में आ जा रहा हैं व्यापारियों के पास कुछ भी नहीं बचेगा इसलिए प्रशासन और सरकार से मांग की जानी चाहिए कि रोड का चौड़ीकरण कम किया जाए जिससे व्यापारियों के पेट पर लात न पड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की समस्याओं को लेकर कल व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल के साथ उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी से मुलाकात करेंगे l मौके पर उपस्थित संगठन के महासचिव निलेश सिंह , कोषाध्यक्ष निखिलेश यादव श्रीमती आराधना , फरमान सिद्दीकी, राकेश एडवोकेट, राहुल मिश्रा. डॉ प्रकाश दुलीचंद गुप्ता, विकास यादव , मनीष , गुंजन गुप्ता , सुशील सोनी , अजीत रावत ,मोहन जायसवाल , दीपक लोधी , कमलेश लोधी (भजपा मंडल मंत्री चिनहट) ,सर्वेश यादव, डॉ रुकसान, चांद सिद्दीकी , अनिल यादव , समीउद्दीन , मोनू रावत ,आर.के सिंह, वशी सिद्दीकी , लक्ष्मीकांत गुप्ता , बृजेन्द्र कुमार यादव , आशीष गुप्ता , संतोष यादव , इत्यादि बड़ी संख्या में कुर्सी रोड के व्यापारी उपस्थित रहे l