गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

अम्बेडकरनगर :नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन सौपा ज्ञापन।।||Ambedkar Nagar : Congressmen protested against the National Herald case and submitted a memorandum.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन सौपा ज्ञापन।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद मे केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को डराने और दबाने की कोशिश कर रही है उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने धरना प्रदर्शन के दौरान कही गयी। 
उन्होंने कहा राहुल गांधी लगातार देशहित में आवाज उठा रहे हैं और सवाल कर रहे हैं, जिससे बौखला कर केंद्र सरकार अब बदले की भावना से प्रवर्तन निदेशालय से कार्रवाई करा रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार पाल, पूर्व सभासद द्विजेन्द्र नारायण शुक्ल, गुलाम रसूल उदयभान मिश्र "राजबहादुर", श्रीकांत वर्मा ने कहा राहुल गांधी के सवालों से सरकार घबरा गई है और अब विपक्ष को चुप कराने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है. मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमंत यादव ने कहा बेरोजगारी, महंगाई पर लगाम लगाने मे सरकार विफल है इस विफलता को छुपाने के लिए अब सरकार ने संवैधानिक पद और संस्थाओं का राजनीतिक इस्तेमाल शुरू कर दिया है.कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बब्बर शेर इस तरह की गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं है।
नि कांग्रेस मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करके महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अमरीष सिंह को सौपा। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत यादव ने बेरोजगारी और मंहगाई को लेकर ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हेमंत यादव और संचालन सोहन गुप्ता ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव मौजूद रहे। 
कार्यक्रम को प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार पाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद द्विजेन्द्र नारायण शुक्ल, नि मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू", गुलाम रसूल "छोटू", उदयभान मिश्र "राजबहादुर", श्रीकांत वर्मा, सुखीलाल वर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो जियाउद्दीन अंसारी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमंत यादव,डा सतीश चंद्र प्रजापति, जितेन्द्र पटेल, राजेश वर्मा, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव "सोनू", शहबाज गांधी, जोखन यादव, ज्ञानेंद्र पाठक "नन्हे", राजेश प्रजापति, अनस आलम वेग, राम कुमार अग्रहरि, अमित कुमार यादव"संजय", वीरेंद्र गौतम, राकेश वर्मा, अंबिका चमार, बृजेश यादव, अजय पासवान, राजेंद्र सिंह, मिसबाहुद्दीन अंसारी, महेंद्र प्रताप वर्मा रामनरेश पाल, नंदकुमार गुप्ता" दद्दू", सहदवन अली"छोटू", राजू यादव, विशाल जायसवाल, सोहन गुप्ता, प्रतीक चौधरी, अंशू मौर्य, जय सिंह, जितेंद्र राव, महबूब अंसारी, कादिर शेख, उमर शेख समेत अनेक कांग्रेसजनों ने सम्बोधित किया।