शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

लखनऊ :ताला तोड़ मकान से लाखों के जेवरात समेत नगदी व डीवीआर उड़ा ले गए चोर।|Lucknow:Thieves broke the lock of a house and stole jewellery worth lakhs along with cash and DVR.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ताला तोड़ मकान से लाखों के जेवरात समेत नगदी व डीवीआर उड़ा ले गए चोर।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के सेक्टर - एन में बेखौफ चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़ लाखो रूपये के कीमती गहने समेत नगदी व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी कर फरार हो गए । गुरुवार हैदराबाद से लखनऊ वापस लौटे परिवार ने घर में चोरी होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर शुक्रवार मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने पर दी । पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र सेक्टर - एन में अपनी पत्नी और बड़े बेटे अमित कुमार संग रहने वाले पीएनबी से सेवानिवृत बृजेश कुमार का छोटा बेटा पियूष आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में कार्यरत है । पीड़ित के बड़े बेटे अमित कुमार की माने तो बीती 24 जनवरी को घर पर ताला बंद कर उनका पूरा परिवार छोटे भाई के पास हैदराबाद गया था । गुरुवार को लखनऊ लौटने पर देखा कि मकान का ताला टुटा हुआ था और घर का सारा सामान अस्त व्यस्त व बिखरा पड़ा था । घर में रखी आलमारियां खुली हुई थी । घर की हालत व चोरी की सूचना पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को देकर शुक्रवार सुबह स्थानीय आशियाना थाने में चोरी की लिखित शिकायत दी । पीड़ित ने बताया कि चोर उनके घर की आलमारी का ताला तोड़ लाखो रुपये के कीमती गहने समेत नगदी व मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी कर ले गए है ।
इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच के उपरांत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।