लखनऊ :
बस यात्रा के दौरान यात्री का बैग चोरी,
बस चालक परिचालक पर मुकदमा दर्ज।
दो टूक : प्रयागराज से लखनऊ बस यात्रा के दौरान एक यात्री का बैग चोरी हो गया। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित यात्री ने बस चालक व परिचालक के खिलाफ आलमबाग कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार मूल रूप से मोहल्ला शिवनगर, पुलिस लाइन रोड, बहराइच निवासी डा मलय कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय बृजभान चंद्र के अनुसार वह अपने परिवार के साथ प्रयागराज गए थे। वहां से लौटते समय सपरिवार बेला कछार बस स्टैण्ड, प्रयागराज फाफामऊ से बस पवन हंस नम्बर यूपी 22 ए टी 6603, आलमबाग बस डिपो लखनऊ आ रहा था। आरोप है कि उन्होंने प्रयागराज बस स्टैण्ड बस के क्लीनर कम हेल्पर सौरभ के कहने पर अपने तीन छोटे सूटकेस बस की डिग्गी मे रखवाये थे । लेकिन आलमबाग बस स्टैण्ड पर उतरने पर केवल दो ही सूटकेस मिले और उनका एक काले रंग का नया सूटकेस जिस पर गाढे भूरे रंग का कवर चढ़ा था, वो नही मिला । पूछने पर बस के ड्राइवर परिचालक पुनीत कुमार द्विवेदी क्लीनर कम हेल्पर सौरभ शर्मा ने किसी भी जानकारी सूटकेस के बारे मे होने से इंकार कर दिया, जबकि क्लीनर कम हेल्पर ने ही अपने हाथ से तीनों सूटकेस प्रयागराज बस स्टैण्ड पर डिग्गी मे रखवाये थे। बस रास्ते मे दो जगह रुकी थी एक उत्तरतिया शहीद पथ पुल के पास व दूसरा इंटर कालेज जहाँ पर कुछ यात्रियों का सामान बस कण्डक्टर के द्वारा उतारा गया था। बस रास्ते में एक जगह पर और रुखी थी जहाँ पर यात्रीगण यूरिन टायलेट के लिए उतरे थे। उनके उक्त सूटकेस में जरूरी कागज, आई डी ., आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर कार्ड , कई बैंको के एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड सहित एक मोबाइल फोन जिसमे सिम बीएसएनएल व जीओ का था और कैस एक लाख रूपये दवाईयाँ, कपड़े और दूसरा सामान जिसमें कुछ कीमती सामान भी रखे थे। जिसकी जानकारी आलमबाग बस अड्डा पर होने पर उन्होंने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।