रविवार, 9 फ़रवरी 2025

लखनऊ :नशे में धुत युवकों ने दो लोगों पर किया हमला,मुकदमा दर्ज।||Lucknow:Drunk youths attacked two people, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
नशे में धुत युवकों ने दो लोगों पर किया हमला,मुकदमा दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना पॉवर हाउस स्थित जोनल पार्क की पार्किंग के कर्मचारी और उसके साथी पर कार से आए एक दर्जन दबंगों ने पार्किंग कर्मचारी से गाली गलौच शुरू कर दी उसके विरोध पर मारपीट करने लगे।जब उसके साथी ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसको भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, पीड़ित के 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी, पुलिस के आते ही आरोपी मौके से भाग निकले। पीड़ित की नामजद तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार:
प्रगेश पाण्डेय निवासी संगम विहार, कनौसी, थाना कृष्णानगर लखनऊ में रहते हैं।
 प्रगेश पाण्डेय ने बताया कि, बीती  06 फरवरी की रात करीब 10.30 से 11.00 बजे के बीच आशियाना पावर हाउस जोनल पार्क पर मौजूद थे।साथ में जोनल पार्क की पार्किंग में कार्यरत अभिमन्यु गिरी भी था ।
 इस दौरान दो चार पहिया वाहन सं0 यूपी 32के जे 4101 और यूपी 32ई वाई 0208 से करीब एक दर्जन युवक नशे में धुत गाडी से उतरे और अभिमन्यु से गाली गलौज और मारपीट करने लगे, जब उसका विरोध किया तब वो लोग प्रगेश पाण्डेय से भी मारपीट करने लगे।  डायल 112 पर सुचना दी पुलिस को आता देख वो लोग भाग निकले। उक्त हमलावरो मे अभिषेक शर्मा उर्फ (मयंक), शिखर गुप्ता, दिलीप यादव, आतिश कुमार उर्फ लकी प्रताप सिंह, प्रभाकर चौहान, फुरकान गोविन्द अन्य कई अज्ञात साथी थे।जिन्हें देखने पर पहचान सकता हूँ।पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।