शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ :पोलबामा की घटना याद करते हुए काला दिवस के रूप में मनाया।||Azamgarh: Remembering the Polabama incident, it was celebrated as a black day.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
पोलबामा की घटना याद करते हुए काला दिवस के रूप में मनाया।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के ओमप्रकाश मिश्र स्मारक  पीजी कॉलेज फूलेश में 14 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को एक कार्यक्रम के तहत पुलवामा की घटना को याद करते हुए काला दिवस मनाया गया l कार्यक्रम में 14 फरवरी 2019 की घटना को याद करते हुए उन शहीदों की कुर्बानी को भी याद किया गया जो देश को आजाद कराने में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिये l दुश्मनों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए l कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के निदेशक  रामचंद्र मिश्र काउंसलर  छोटेलाल चतुर्वेदी अनूप मिश्रा डॉक्टर आर एस एन त्रिपाठी डॉ आर एस एन उपाध्याय डॉक्टर सतीश त्रिपाठी डॉक्टर प्रतिमा सिंह डॉक्टर मुंशीलाल पटेल  संतोष कुमार गुप्ता  राजेश यादव अनु सिंह  समस्त प्राध्यापक गण एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने सबका आभार व्यक्त किया और शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए समस्त छात्र-छात्राओं अधिकारी पदाधिकारी द्वारा 2 मिनट का मौन होकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया l।