गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : हमारे आंगन-हमारे बच्चे के तहत आंगनबाड़ी एवं नोडल शिक्षको को किया गया प्रशिक्षित।||Azamgarh: Anganwadi and nodal teachers were trained under 'Our courtyard-our children'.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
हमारे आंगन-हमारे बच्चे के तहत आंगनबाड़ी एवं नोडल शिक्षको को किया गया प्रशिक्षित।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक :  आजमगढ़ जिले के फूलपुर बीआरसी परिसर में ब्लाक स्तरीय  हमारे आंगन ,हमारे बच्चे के तहत  बुनियादी शिक्षा ,प्राथमिक दक्षता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया । इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा  2020 की नीति के दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारने के लिए आंगनबाड़ी और नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया । 
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि फूलपुर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण तिवारी ,विशिष्ठ अतिथि खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी एवं खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया । 
उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा  2020 की नीति के दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारने के लिए आंगनबाड़ी और नोडल शिक्षक अपने अपने उत्तरदायित्व को समझे और बच्चो के बुनियादी शिक्षा पर ध्यान दे ।  बाल वाटिका के बच्चों में शिक्षण कार्य इस ढंग से करे जिससे बच्चे स्वयं खुशी स्कूल आये । यह तभी सम्भव है जब आंगनबाड़ी और कक्षा 1 के नोडल शिक्षक  बच्चों के घर पर भी समय बिताएंगे । खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि फूलपुर ब्लाक में 254 आंगनबाड़ी है ,और उनके साथ कक्षा 1 के 101 नोडल शिक्षक कार्यरत है । दोनो को आपसी सामंजस्य बनाकर  हमारे आंगन ,हमारे बच्चे के नारे के साथ बच्चों के बीच मे समय बिताए ,उनके घरों पर भी जाकर बच्चों के बीच घुल मिलकर बच्चों को स्कूल के लिए प्रेरित करें ।  तभी सरकार के द्वारा संचालित बाल वाटिका के बच्चों के शिक्षण कार्य सम्भव हो सकता है । क्योंकि   सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय शिक्षा 2020 की नीति के दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारा जा सकता है । संचालन जितेंद्र मिश्रा ने किया । इस अवसर पर चंद्रभान यादव , वृजनाथ यादव ,लक्ष्मी कांत ,यशवंत यादव  ,सुभाष चंद यादव, हरिश्चंद्र यादव , मान बहादुर सिंह ,अखिलेश चंद यादव,रामचंद्र ,सुरेंद्र यादव ,महेंद्र यादव ,दीपक यादव,संतोष यादव  आदि लोग उपस्थित रहे ।