शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

अम्बेडकर नगर :वीरांगना वाहिनी ने महिला नेतृत्व क्षमता के तहत युवतियों को किया जागरूक।।Ambedkar Nagar: Veerangana Vahini made young women aware about women leadership capability.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
वीरांगना वाहिनी ने महिला नेतृत्व क्षमता के तहत  युवतियों को किया जागरूक ।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर में वीरांगना वाहिनी ने महिला नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत तहसील अध्यक्ष नैना के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भस्मा समेत विभिन्न गांवों में कला प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर युवतियों को जागरूक किया गया।कार्यशाला में शामिल युवतियों ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प प्रकट किया। उनकी टीम ने विभिन्न गांवों में जाकर युवतियों को जागरूक करते हुए आत्मरक्षा और समाज परिवर्तन के विषयों पर चर्चा की और महिला सुरक्षा, सम्मान और समाज में बदलाव को लेकर अपने विचार रखे।भरोसा दिया कि अब वीरांगना वाहिनी उसी दिशा में काम करेगी ,ताकि समाज की आखिरी महिला तक सम्मान ,रोटी और सुरक्षा पहुंच सके। संगठन की अगुवाई कर रही राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता ऊषा विश्वकर्मा ने नैना निवासी भस्मा जलालपुर को तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद ने नैना को वीरांगना वाहिनी का अध्यक्ष बनाए जाने पर इसे महिला सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में सराहते हुए उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।