अम्बेडकरनगर:
जमीनी विवाद में किसान की धारदार हथियार से हत्या,सनसनी।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के टांडा कोतवाली के बलया जगदीशपुर निवासी किसान अजय सिंह (38) की बुधवार रात भूमि विवाद को लेकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार सुबह उनका शव गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर बरहा नहर में पड़ा मिला। अजय की पत्नी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया, इनमें से एक आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।बलया जगदीशपुर के अजय खेती करके परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी पहाड़पुर केशवपुर में भी जमीन है, जिसके एग्रीमेंट को लेकर कुछ लोग उनके पीछे पड़े थे। बुधवार शाम करीब पांच बजे वह ई रिक्शा से घर से बरहा बाजार के लिए निकले थे। दो घंटे बीत जाने के बाद भी अजय वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पूरी रात तलाश के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। बृहस्पतिवार सुबह लगभग छह बजे बरहा गांव के प्रधान गोविंद लाल ने अजय का शव नहर में पड़ा देखा तो फोन करके उनके परिजनों को सूचना दी।कुछ ही देर में वहां टांडा पुलिस पहुंच गई और अजय के शव को नहर से बाहर निकाला गया। अजय के सिर के पिछले हिस्से और गले में चोट के गहरे निशान मिले हैं। घाव को देखकर धारदार हथियार से वार कर हत्या करने का अंदेशा है। अजय की पत्नी प्रतिमा सिंह ने पहाड़पुर केशवपुर के विकास शर्मा, राकेश यादव व एक अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक ये तीनों पहाड़पुर केशवपुर की जमीन का जबरन एग्रीमेंट कराना चाहते थे, जिसके लिए उनके पति राजी नहीं थे। एक हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में है। दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चार टीमें लगाई हैं।
हत्या कहां हुई, पता नहीं ग्रामीणों के मुताबिक अजय की हत्या नहर के पास नहीं, बल्कि कहीं और की गई। नहर में सिर्फ लाश को ठिकाने लगाया गया। नहर सड़क के ठीक बगल में है। सड़क या नहर के आसपास हत्यारों और मृतक के बीच संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं।अकेले कमाने वाले थे अजय
अजय माता-पिता की अकेली संतान थे। उन्हीं के ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। पत्नी प्रतिमा सिंह के अलावा परिवार में दो बेटे अभिषेक (13) और समर सिंह (10) हैं। अजय की मौत के बाद परिवार टूट गया है। दोनों बेटे और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि पुलिस टीम घटना की जांच कर रही हैसाथ मे आस पास सक्रिय मोबाइलो की सीडीआर खंगाला जा रहा है मृतक के करीबियों व परिजनों के नंबरों की भी जांच कराई जा रही है। पुलिस तमाम बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इनमें से दो भागे हैं जिन्हें पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही वारदात का राजफाश किया जाएगा।