लखनऊ :
ठिठुरते मौसम में स्वेटर पाकर छात्राओं के खिले उठे चेहरे।।
◆ दो टूक : प्रधानाचार्या डॉ लीना मिश्र ने कहा कि-शक्तिस्वरूपा बेटियों को मौसम की मार से बचाना हम सब की जिम्मेदारी है।
विस्तार :
लखनऊ के मोती नगर मे स्थित बालिका इण्टर कालेज मे मंगलवार को श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट चौक ने गलन भरी ठण्ड के मौसम शक्तिस्वरूपा बेटियों को स्वेटर वितरण किया। स्वेटर पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
छात्राओं को पढ़ा लिखा कर सशक्त बनाना है तो उनकी सेहत और अन्य सुविधाओं को भी देखना आवश्यक है। समाज के अनेक गणमान्य और स्वयंसेवी संस्थाएं इस दिशा में लगातार सोचते और समाज में निचले तबके पर जी रहे अभिभावकों की बेटियों को विद्यालय के माध्यम से समय समय पर मदद भी करते हैं। श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट चौक की मंत्री सुश्री कंचन अग्रवाल द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को अपने पैरों पर खड़ा होने और आत्म निर्भर बनने के लिए एक कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका विद्यालय, मोती नगर में प्रेरित और प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट द्वारा पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियां के विचार के साथ कन्याओं के हितार्थ बहुत सारे कार्य किए जाते हैं। छात्राएं मन लगाकर निर्बाध रूप से पढ़ें, इसके लिए जो परिश्रमी और योग्य छात्राएं हैं ऐसी लगभग चौबीस छात्राओं को आज कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट द्वारा स्वेटर वितरित किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने विद्यालय परिवार की ओर से कंचन अग्रवाल का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में उमा रानी यादव, सीमा आलोक वार्ष्णेय, माधवी सिंह, रागिनी यादव, प्रतिभा रानी और रितु सिंह उपस्थित रहीं।