शनिवार, 14 दिसंबर 2024

लखनऊ : तेजरफ्तार डम्पर ने कार व बुलेरो में मारी टक्कर,कई हुए घायल।||Lucknow : A speeding dumper hit a car and a Bolero, many got injured.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
तेजरफ्तार डम्पर ने कार व बुलेरो में मारी टक्कर,कई हुए घायल।।
शहर की गलियों काल बनकर दौड़ते है डम्पर।।
दो टूक : सड़क पर तेज रफ्तार में मौत बनकर दौड़ रहे खनन कार्य मे लगे डंपरो ने सुशांत गोल्फ सिटी व गोसाईंगंज में एक- एक गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिसमें कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के साथ डंपर व उसके चालक को हिरासत में ले लिया।
विस्तार:
 इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार गुमटी नम्बर 5 पर साई मंदिर के निकट मोड़ पर एक तेज रफ्तार डंपर ने कार सवार को टक्कर मार दी। जिसमे कार छतिग्रस्त हो गई। चालक बाल बाल बाख गया। वही दूसरी ओर सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में उल्टी दिशा से आ रहे डंपर ने एचसीएल चौकी के पास एक बुलेरो में टक्कर मार दी। जिसमे अमेठी जनपद निवासी धनंजय सिंह , समरसेन सिंह, मैसम सिंह, चंद्रसेन व प्रभाकर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। तथा डंपर समेत चालक धीरज को हिरासत में ले लिया। एसएसओ अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।