लखनऊ :
दूसरी मंजिला से नीचे खड़ी ट्रेक्टर ट्राली पर गिरा शटरिंग कारीगर, हुई मौत।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर शटरिंग कारीगर काम करते वक्त मकान के दूसरी मंजिल से नीचे खड़ी ट्रेक्टर ट्राली पर गिर गया । मौके पर मौजूद अन्य मजदूर घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर मामले की सूचना स्थानीय थाने को दी । अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी । पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार:
मूलरूप से जनपद उन्नाव के जैतपुर सोहरामऊ निवासी व पेशे से शटरिंग कारीगर 35 वर्षिय विशंभर पुत्र देशराज कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - जी में रहने वाले ठेकेदार राजन के साथ कृष्णानगर थाना क्षेत्र के एलडीए कालोनी सेक्टर - डी1 में विजय पाल सिंह के मकान में काम करने गया था । काम करने के दौरान विशंभर अचानक मकान की दूसरी मंजिल से नीचे खडी ट्रेक्टर ट्राली पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर मौजूद विशंभर के मजदूर साथियों ने इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल के मर्चरी में रख मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई । पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया । मृतक के परिवार में पत्नी लक्ष्मी व एक 3 वर्ष की बेटी पूजा है ।