सोमवार, 16 दिसंबर 2024

मऊ :कक्षा 9 के छात्र ने जिला परियोजना अधिकारी को भेंट किए आम के पौधे।।||Mau:Class 9 student presented mango saplings to the District Project Officer.||

शेयर करें:
मऊ :
कक्षा 9 के छात्र ने जिला परियोजना अधिकारी को भेंट किए आम के पौधे।। 
◆किशोर पर्यावरण प्रेमी ने आम की गुठलियों से तैयार किए पौधे।  
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : पर्यावरण संरक्षण के लिए उम्र, समय, और मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती; यह केवल प्रेरणा का विषय है। मऊ जनपद के कक्षा 9 के छात्र अर्नव यादव ने ऐसा ही एक प्रेरणादायक कार्य किया है। जहां आमतौर पर लोग आम खाकर गुठलियों को फेंक देते हैं, वहीं अर्नव ने इन्हीं गुठलियों से पौधे तैयार किए और उन्हें जिला गंगा समिति के जिला परियोजना अधिकारी डॉ. हेमंत यादव को भेंट किया।  
अर्नव ने खाए गए आम की गुठलियों को फेंकने के बजाय उन्हें अलग-अलग बर्तनों में लगाया। खास बात यह थी कि उन्होंने मिट्टी भरने के लिए तेल के कंटेनर, फ्रूटी की बोतल, टाटा नमक और खजूर के पैकेट जैसे उन वस्तुओं का उपयोग किया, जिन्हें आमतौर पर कचरे में फेंक दिया जाता है। उनकी देखरेख में इन गुठलियों से 30 पौधे तैयार हो गए।  
सामाजिक वानिकी प्रभाग मऊ द्वारा आयोजित हरित पर्व 2024 के दौरान अर्नव की मुलाकात जिला गंगा परियोजना अधिकारी डॉ हेमन्त कु,आर यादव से हुई। इस आयोजन में अर्नव ने भाषण प्रतियोगिता में सहभागिता करने आये थे और डॉ. हेमन्त यादव से प्रभावित होकर पर्यावरण संरक्षण की मुहीम को आगे बढ़ाते हुए अपने संयोजे पौधों को तैयार कर भेट करने का संकल्प लिया था।  
अर्नव ने इस पुनीत कार्य को उनके पिता राकेश यादव ने प्रोत्साहित किया और इन पौधों को दोहरीघाट स्थित बिलौली धाम लाकर डॉ. हेमंत यादव को भेंट किया। जिसमे दो पौधों रोपण कर दिया गया, जबकि शेष पौधों को उचित स्थान के चयन के बाद लगाने हेतु सुरक्षित किया।  
अर्नव का यह प्रयास न केवल पर्यावरण के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि छोटे कदम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। उनकी यह पहल समाज के अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेगी।