मंगलवार, 19 नवंबर 2024

लखनऊ :तेलीबाग का मसहूर विनायकी तालाब पर अवैध कब्जे को पब्लिक ने रोका।||Lucknow:The public stopped the illegal occupation of the famous Vinayaki pond of Telibagh.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तेलीबाग का मसहूर विनायकी तालाब पर अवैध कब्जे को पब्लिक ने रोका।
पुलिस फोर्स पार्षद के साथ सैकड़ों लोग रहे मौजूद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग में स्थित ऐतिहासिक विनायकी तालाब पर स्थानीय भू-माफिया नींव खोदकर अवैध निर्माण शुरू कर कब्जा करने लगा स्थानीय लोगों ने विरोध किया भूमाफिया के दर्जनों गुर्गे अभद्रता पर उतर आए,लोगों ने खरिका वार्ड संख्या प्रथम के पार्षद के एन सिंह को इसकी सूचना दी,मौके पर पहुंचे पार्षद ने आरोपी को काम बन्द करने को कहा तो वह भड़क गया और देख लेने की धमकी देने लगा पार्षद ने पुलिस बुला ली तब जाकर निर्माण कार्य बंद हो सका।
विस्तार :
पार्षद के एन सिंह, ने बताया कि, विनायकी तालाब के पास रहने वाले लोगों ने अवैध कब्जे की जानकारी दी थी।यहां आकर देखा तो भू माफिया सुल्तान खान अवैध निर्माण कर कब्जा कर रहा था,उसे रोका गया तो वह भड़क गया और देख लेने की धमकी देने लगा तो पुलिस बुलानी पड़ी।
स्थानीय लोगों ने किया अवैध निर्माण का विरोध - 
 विनायकी तालाब पर हो रहे अवैध कब्जे का स्थानीय लोगों ने विरोध किया, समाज सेवक शुभम सिंह, भक्ति सिंह, सनी रावत सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे और पुरजोर तरीके से विरोध किया।
लोगों का कहना था कि धीरे धीरे माफिया लोग सरकारी और जनउपयोग की जमीन, तालाब पर कब्जा करते जा रहे हैं उनका कोई विरोध नहीं करता,पहली बार हुआ है कि पार्षद और स्थानीय लोगों ने भू माफिया का विरोध किया।
पार्षद खरिका वार्ड संख्या प्रथम के एन सिंह ने बताया कि सुल्तान सिंह दबंग किस्म का माफिया है यह जिस जमीन की बात कर रहे है उसको पहले ही बेच चुके है आज यह करीब 50 से 60 लोगों के साथ आकर कब्जा कर रहा था विधायक सरोजनी नगर डा राजेश्वर सिंह ने नगर आयुक्त और कमिश्नर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं होगा।
लखनऊ बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने मंडलायुक्त को पत्र लिखकर ,नगर निगम कर्मचारियों एवं भूमाफियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि खरिका वार्ड में ऊसर,बंजर, चारागाह,चकरोड, श्मशान ,होलिका दहन इत्यादि तलाब जैसी संरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है।