बुधवार, 20 नवंबर 2024

आजमगढ़ : चोरो ने गुमटी तोड़कर दुकान में रखा समान चोरों ने उड़ाया।||Azamgarh : The thieves broke the kiosk and stole the goods kept in the shop.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
चोरो ने गुमटी तोड़कर दुकान में रखा समान चोरों ने उड़ाया।
चोरी की घटना मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़। जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहपुर मोड़ पर रखी गिमटी का ताला तोड़कर रखे गए समान और नगदी पर  चोरी ने हाथ साफ कर दिया,चोरी की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र संग्रामपुर निवासी शानि पुत्र सुखराम की दुकान दीदारगंज से अम्बारी मार्ग  स्थित डीहपुर मोड़ के पूरब तरफ गुमटी में चाय और गुटका दुकान थी । गिमटी में रखे गए  छः फूट लम्बा व चार फूट उचा  लकड़ी का स्थायी काउंटर में रोज की भांति शाम को समान रखकर घर चले गये ।
बुधवार की सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा
तो गुमटी का ताला टुटा पाया गया और लकड़ी काउंटर  जिसमे दुकान का समान रखा जाता था मौके गायब था
दुकानदार  के द्बारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई  ।
सूचना  मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
प्रार्थना पत्र मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दिया । 
गुमटी का ताला तोड़कर चोर समान और नगदी उठा  लें गये तथा लकड़ी काउंटर भी उठा लें गए । दुकानदार द्वारा बताया गया यह दुसरी घटना
है  ,कुछ समय पूर्व  भी  दुकान का कुछ समान चोर उठा लें गये थे । पीड़ित ने चोरी की सूचना थाने पर दे दिया है । पुलिस चोरी के घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है ।