अम्बेडकरनगर :
नोट पर वोट का मामला एक गिरफ्तार, वोटर्स को रुपए बांटने का आरोप।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के कटेहरी सीट से सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा के स्कूल के मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह वोटर्स को पैसे बांट रहा था। इसकी भनक लगते ही SST (स्टेटिक सर्विलांस टीम ) टीम ने सोमनाथ वर्मा को पकड़ लिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि सोमनाथ वर्मा नोट की गड्डी के साथ मतदाता पर्ची लिए बैठा है। एएसपी विशाल पांडेय ने बताया- सोमनाथ वर्मा के पास से पैसा पकड़ा गया है। एफआईआर दर्ज की गई है। वीडियो मंगलवार का है।
*गांव में दुकान के सामने बैठकर रुपए बांटने का आरोप*
सोमनाथ मरथुवा गांव का रहने वाला है। आरोप है कि वह गांव में अपनी दुकान के सामने बैठकर मतदाता पर्ची के साथ वोटरों को सपा को वोट देने के लिए रुपए बांट रहा था। एसएसटी टीम पहुंची तो रुपए छिपाने लगा। पूछताछ में उसने बताया कि मैं आदर्श बालिका इंटर कॉलेज भुवालपुर के विद्यालय में प्रबंधक हूं। विद्यालय सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा के पति अम्बेडकरनगर सांसद लालजी वर्मा का है।
*पर्ची और 26,200 रुपए बरामद*
एसएसटी टीम ने सोमनाथ वर्मा के पास से अनाधिकृत मतदाता पर्ची और 26,200 बरामद किया। एसओ अहिरौली सुनील पांडेय ने बताया- सोमनाथ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।