लखनऊ :
PGI में राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर
सम्मानित किया गया रक्तदाता।।
दो टूक : राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में सौ से अधिक बार रक्तदान, प्लेटलेट्स, एसडीपी दे चुके मुकेश सिंह को मानव जीवन बचाने के लिए लोगों को जागरूक कर रक्तदान के लिए प्रेरित करने पर सम्मानित किया गया ।
विस्तार:
राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर एस जी पी जी आई अस्पताल में आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में गोपाल खेड़ा निवासी मुकेश सिंह को अनमोल मानव जीवन को बचाने के लिए रक्तदाताओं को प्रेरित कर जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराने के लिए संस्था के माध्यम से लगातार अलग अलग स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगवा कर मेडिकल संस्थानों को खून उपलब्ध कराने एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी पर जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान कर सराहनीय कार्य करने पर एसजीपीजीआई के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में चीफ मेडिकल संजय धीराज ने प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया।