मऊ :
मेडिकल स्टूडेंट्स ने लगाई औषधीय युक्त खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी। दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज मे आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में नवम आर्युवेदिक दिवस पर सोमवार को बापू आर्युवेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा औषधियुक्त खाद्य पदार्थों और पौधों की प्रदर्शनी लगाई।
प्रदर्शनी का उद्घाटन कॉलेज के निदेशक मनीष राय ने किया। प्रदर्शनी के दौरान कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के औषधि एवं पोषण से युक्त रागी ,बाजार ,सावा,सोठ से युक्त टिकरी,पराठे, हलवा, पकौड़े,पेय पदार्थ,सूप बनाकर लोगों को आर्युवेदिक के प्रति जागरूकता किया। प्रदर्शनी का निरीक्षण के दौरान डॉ मनीष राय ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमें आर्युवेदिक औषधीय खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। कहा गलत जीवन शैली और आदतों ने तरह तरह के रोगो को जन्म दे रहा है। उन्होंने कहा कि पोषण और औषधीय युक्त खाद्य पदार्थ से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। औषधि युक्त खाद्य पदार्थों की बेहतर प्रदर्शन करने पर निर्णायक मंडल दौरान कालेज के मोनिका प्रजपति , अनिता राव व दिव्या को पुरस्कृत भी किया गया। कालेज के प्राचार्य डॉ मनोज कौशल , डॉ संजय श्रीवास्तव, डाक्टर सुरेश यादव,डॉ जेपी दुबे , डाक्टर पुष्पा, डाक्टर श्वेता ,डॉक्टर श्रुति , डाक्टर पुष्पा आदि मौजूद थीं।