लखनऊ :
SSB जवान ने प्राइमरी स्कूल परिसर किया साफ लगाए पौधे।।
दो टूक :चतुर्थ वाहिनी सशस्त्र सीमा बल विशेष अभियान 4.0 के अन्तर्गत “स्वच्छता ही सेवा” के तहत ग्राम पंचायत जबरौली के बेसिक स्कूल जबरौली में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
विस्तार :
विशेष अभियान- 4.0 के अन्तर्गत “स्वच्छता ही सेवा” के तहत ग्राम पंचायत जबरौली के बेसिक स्कूल जबरौली में अरविन्द कुमार, कमांडेंट, चतुर्थ वाहिनी के दिशा-निर्देशन में चतुर्थ वाहिनी के बल कर्मियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस दौरान सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा स्कूल परिसर एवं क्लास रूम की साफ-सफाई की गयी तथा स्वच्छता के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरुक कर उन्हें प्रेरित किया कि सभी अपने कार्यक्षेत्र, स्कूल, गाँव, घर इत्यादि स्थान को साफ स्वच्छ रखा जाये ।
स्वच्छता ही सेवा है के भाव से स्कूल परिसर में अशोक, आम, बरगद, अमरुद इत्यादि के लगभग 20 पौधों का रोपण किया गया । बेसिक स्कूल जबरौली मोहनलालगंज की प्रधानाध्यापक श्रीमती मीनू एवं अन्य अध्यापकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
स्कूल के बच्चों के साथ SSB जवान।