लखनऊ :
पुलिस ने डुगडुगी बजा फरार अपराधी को किया भगोड़ा घोषित।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर पुलिस टीम ने न्यायालय के आदेश पर थाने दर्ज मारपीट दुष्कर्म व अवैध वसूली के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ डुगडुगी बजा कर भगोड़ा घोषित करते हुए मुनादी की गई और घर नोटिस चस्पा किया।
विस्तार:
कृष्णानगर इस्पेक्टर पी०के० सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के नटखेड़ा स्थित नन्द नगर में रहने वाले देव पुत्र स्व० सुधीर के विरुद्ध थाने में जुलाई माह में मार-पीट कर दुष्कर्म करने समेत अवैध तरीके से रूपये लेने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । उक्त मामले में विवेचना चल रही है फरार चल रहा आरोपी काफी दिनों से एसीजेएम -7 कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हो रहा था कोर्ट के आदेश पर धारा - 82 के तहत आरोपित के मोहल्ले में डुगडुगी बजा मुनादी करा कर आरोपित के निवास पर कोर्ट का नोटिस चस्पा किया गया है ।
अगली निर्धारित पेशी पर उपस्थित न होने की दशा मे न्यायालय के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।