लखनऊ :
तेलीबाग बाजार में कार की टक्कर से ई-आटो पलटा,बाल बाल बची सवारियां।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना पीजीआई तेलीबाग पुलिस चौकी सामने बाजार में तेजरफ्तार कार की टक्कर से ई रिक्शा मे जोरदार टक्कर मार दी जिससे सवारियों से भरा ई रिक्शा पलट गया। टक्कर की आवाज सुनकर पहुची पुलिस ने पलटे ई आटो से एक महिला और तीन पुरुष सकुशल बाहर निकाल कर जान बचाई और राहगीरों की मदद से ई आटो को सड़क के किनारे किया।
विस्तार :
चौकी इंचार्ज तेलीबाग ने बताया कि चित्रकूट से इलाज कराने पीजीआई अस्पताल आए हुए मरीज और परिजन डाक्टर को दिखाने के बाद सोमवार दोपहर बाद पीजीआई अस्पताल गेट से एक ई-आटो
Up 32 HN 3657 से चारबाग रेलवे स्टेशन जा रहा थे तेलीबाग बाजर मे एक कार से टक्कर हो जाने से ई-आटो अचानक पलट गया। जिसकी आवाज सुनकर चौकी मे मौजूद तेलीबाग चौकी प्रभारी निमेष दुबे,और मुख्य आरक्षी आकाश गुप्ता ,चरणजीत सिंह ने मौके पर पहुचकर राहत बचाव कर ई आटो मे मौजूद एक महिला और तीन पुरुष को सकुशल ई आटो से बाहर निकाला और आटो सड़क किनारे किया। ईश्वर की कृपा रही कि कोई हताहत नही हुआ। सवारियों को दूसरे वाहन मे बैठाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद भीड़ ने भी पुलिस की प्रशंसा करते हुए सराहना करने लगी।