गोण्डा :
धानेपुर रामलीला ग्राउंड का सौन्दर्यीकरण की जनप्रतिनिधि ने भूमि पूजन कर रखी ईंट।।
◆ रानी गीता देवी व विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने ऐतिहासिक कार्य का भूमि पूजन कर शिलाँन्यास की ईंट रखी।
दो टूक : गोण्डा जनपद के धानेपुर के रामलीला मैदान में रंगमंच हाल वाल बाउंड्री शीतल पेय जल व लाइट लगने का कार्य शुरू कराया गया है। इस ख़ास मौके पर रानी गीता देवी व रामलीला कमेटी के सदस्यों ने धानेपुर के राजा का जयकारा लगाते हुए विधायक और सांसद की सराहना की है। लोगों ने बताया की सैकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा के बाद रामलीला ग्राउंड के सौन्दरीकरण का अवसर आया है। यह ऐतिहासिक कार्य है जिसे लोग युगों तक याद रखेंगे।
विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कहा है की रामलीला ग्राउंड का सौन्दरीकरण होने से क्षेत्रीय लोगों को विभिन्न आयोजनों को सम्पन्न कराने में भी सहूलियत मिलेगी इसके साथ जो भी आवश्यकता होगी उसे पूर्ण करने में पूरा सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर दद्दन शुक्ल मंशाराम संजय सिंह खेमराज मिश्रा अनुज मिश्रा अखिल सिंह पवन तिवारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।