गोण्डा :
शोक संतृप्त परिवार से मिले विधायक, नगर में घूम कर जाना लोगो का हाल।।
दो टूक : गोंडा जनपद के नगर पंचायत धानेपुर के सरदार पटेल नगर वार्ड 10 के रहने वाले पंडित राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा की मृत्यु बीते सप्ताह इलाज के दौरान हुयी थी। बताते चले की दिवांगत राजेन्द्र प्रसाद ब्लड कैंसर जैसी गम्भीर बिमारी से जूझ रहे थे। लम्बे समय तक उनका उनका चला बीते सप्ताह लखनऊ के लोहिया अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने परिजनों से मिल कर ढांढस बंधाया उसके बाद वार्ड के ही रहने वाले जगमोहन कनैजिया के आग्राम पर व्याप्त गन्दगी बजबजाती नालियां और बेतरतीब लटके रहे बिजली के तारों अब्यवस्था देखी जिस पर उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा को ब्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया है। इस मौके सीपी शुक्ला सतीश तिवारी पेशकार शुक्ल हनुमान दत्त शुक्ल सहित नगर वासी मौजूद रहे।