गोण्डा :
पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ दो गिरफ्तार एक के पैर मे लगी गोली।
दो टूक : गोंडा जनपद के कोतवाली करनैलगंज पुलिस एवं एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र नारायणपुर माझा मोड़ के पास से पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश बच्चन सिंह और राजेश को गिरफ्तार किया । वहीं इनका एक साथी पिंटू मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।.पुलिस मुठभेड़ के दौरान बच्चन सिंह के पैर मे गोली लगने से घायल हो गया।कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा/कारतूस व चोरी के 20,000/- रू0 नगद बरामद
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के अनुसार कोतवाली कर्नलगंज पुलिस एवं SOG की संयुक्त टीम कार्यवाही मे थाने मे दर्ज मु0अ0सं0-411/2024, धारा 331(8) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त दो शातिर बदमाश बच्चन पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया दूसरा बदमाश राजेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 20,000/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर, 01 अदद अवैध देशी तमंचा मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया ।
यह है पूरा मामला--
कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र ग्राम छोटीपुरवा मौजा परसागोण्डरी गॉव निवासी पीडित रामू दीक्षित 10/11.09.2024 की देर रात्रि परिवारीजनों के साथ घर के बाहर सो रहे थे इसी रात असलहे लैस डकैतों ने घर मे घुसकर चोरी की घर के पीछे वाले दरवाजे की तरफ आहट होने पर परिवार के लोग जग गए और टार्च जलाई तो रोशनी में देखा तीन अज्ञात लोग खड़े है जिन्हें पकड़ना चाह तो बदमाशों ने फायर कर दिया और रामू दीक्षित के भाई को गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए और मौके से बदमाश फरार हो गयेथे। और बदमाशों ने घर मे रखे कीमती जेवरात व नगदी चुरा ले गए थे
जिनकी सूचना एवं तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर डकैतों की तलाश कर रही थी।
गठित पुलिस टीमो ने डकैती की घटना का सफल अनावरण के क्रम में शनिवार को स्थानीय कोतवाली नरायणपुर माझा मोड़ से नरायणपुर मांझा क्रासिंग के बीच संदिग्ध आरोपियों को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी 01. बच्चन ( मुठभेड़ में घायल) व 02. राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त बच्चन को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 20,000/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर, 01 अदद अवैध देशी तमंचा मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।
*पूछताछ का विवरणः-*
अभियुक्तगण से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। अभियुक्तों द्वारा बताया गया की दिनांक 10/11.09.2024 की रात्रि थाना कर्नलगंज के गाँव छोटीपुरवा मौजा परसागोण्डरी में एकान्त में बने घर में चोरी करने के नीयत से दरवाजा खोलने का प्रयास कर रहे थे कि तभी घर के व्यक्तियों द्वारा उन्हे देख लिया गया अपने आप को घिरता देख बच्चन ने इसी तमंचे से उन लोगो पर फायर कर दिया और तीनों लोग फरार हो गये थे। बरामद शुदा रूपये के बारे में बताया कि करीब 02 माह पूर्व मिश्रनपुरवा व बमडेरा के दो घरों में तीनों ने मिलकर रूपये व जेवरात की चोरी की थी । चोरी के जेवरात को राह चलते व्यक्तियों को औने- पौने दामों पर बेच दिया था।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. बच्चन पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम बौनापुर लोनियनपुरवा थाना कौडिया जनपद गोण्डा।
02. राजेश पुत्र मनोहर निवासी ग्राम पहाडापुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।।
अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0सं0-411/2024, धारा 331(8) बीएनएस थाना को0 करनैलगंज, जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0स0- 295/2024, धारा 331(4), 305(A) बीएनएस थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0 423/2024, धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 करनैलगंज, जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. चोरी के 20,000/- रूपये
02. घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर UP43BC7548,
03. 01 अदद अवैध देशी तमंचा मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर
अपराधिक इतिहास
01. आपराधिक इतिहास बच्चन पुत्र गंगाराम ।
01. मु0अ0स0- 88/2004 धारा 401 भादवि थाना कौडिया जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0स0- 106/2008 धारा 110 जी सीआरपीसी0 भादवि थाना कौडिया जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0स0- 203/2008 धारा 323, 325, 427,504,506 भादवि थाना कौडिया जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0स0- 499/2023 धारा 323, 325, 504,506 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा।
02. आपराधिक इतिहास राजेश पुत्र मनोहर ।
01. मु0अ0स0- 286/2012 धारा 307, 401 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0स0- 283/2012 धारा 459, 411 भादवि थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0स0- 153/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0स0- 191/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
05. मु0अ0स0- 337/2022 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01. एस0ओ0जी0 प्रभारी शादाब आलम मय टीम
02. प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक थाना को0 कर्नलगंज जनपद गोण्डा।
03. उ0नि0 नागेश्वर पटेल
04. उ0नि0 सरफराज खाँ
05. उ0नि0 अंकित सिंह
06. हे0का0 संजय सिंह
07. हे0का0 विजय कुमार
08. हे0का0 अख्तर अली
09. का0 ऋषिकेश
10. का0 प्रदीप कुमार