आजमगढ़ :
बिहार प्रदेश के सूफी संवाद के सह प्रभारी बनाये गए सैफ अब्बास रिजवी।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के माहुल नगर निवासी सैफ अब्बास रिजवी को बिहार प्रदेश के सूफी संवाद के सह प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया । लोगो हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कमरुज्जमा अंसारी ने सैफ अब्बास रिजवी को बिहार प्रदेश के सूफी संवाद का सह प्रभारी बनाया है । बिहार प्रदेश के सूफी संवाद के सह प्रभारी सैफ अब्बास रिजवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा जो जिम्मेदारी मिली हैं उसे निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक निभाउंगा । सूफी संतों से मुलाकात कर भाजपा के नारे सबका साथ सबका के बारे में लोगों को अवगत कराऊंगा ,और सूफी संतों को जोड़ने का काम करूंगा ।जिससे राष्ट्र निर्माण में लोग अपना योगदान दे सके । सैफ अब्बास अंसारी के बिहार प्रान्त के सह प्रभारी बनाये जाने पर लोगो मे हर्ष व्याप्त है । इस अवसर पर कैफ ,मो अब्बास ,फरहान ,दिलशाद ,सलमान ,अबु फहद ,मुन्ना रिजवी आदि लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।