मंगलवार, 10 सितंबर 2024

अम्बेडकर नगर :गिट्टी लदा ट्रक पलटने से चपेट मे आए दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत।||Ambedkar Nagar:Two people died tragically when a truck loaded with gravel overturned.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
गिट्टी लदा ट्रक पलटने से चपेट मे आए दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत।
।। ए के चतुर्वेदी ।। 
दो टूक : अंबेडकर नगर  जनपद के कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र जलालपुर बाइपास मौहरिया चौराहे के पासमंगलवार को कार से टक्कर होने अनियंत्रित होकर गिट्टी लदा ट्रक अचानक पलट गया और बाइक सवार चपेट मे आ गए और दबकर दोनो की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे मे लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र जलालपुर बाईपास मौहरिया चौराहे के पास मंगलवार को गिट्टी लदा ट्रक कार से टक्कर पलट गया। ट्रक की चपेट मे आए बाईक सवार दो लोगों की मौत हो गई । मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो शिनाख्त कराई जिसकी पहचान संतलाल उम्र लगभग 50 वर्ष और सुरेंद्र शर्मा उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी औरंगाबाद पैतीपुर कोतवाली अकबरपुर कहीं जा रहे थे और अनियंत्रित होकर गिट्टी से लदा ट्रक उनके ऊपर पलट जाने से घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई और घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया कोतवाली अकबरपुर के साथ कई थाने की पुलिस फोर्स तत्काल घटनास्थल पहुंचकर बचाव करने हेतु  किरान द्वारा तत्काल ट्रक को सीधा करवाते हुए कार को भी खींचकर किनारे किया गया तथा बीच बचाव के साथ कोतवाली अकबरपुर कोतवाल द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया घटना की जानकारी होते ही परिवार जनों में कोहराम सा मच गया तथा रो रो कर बुरा हाल है दर्दनाक घटना से घटनास्थल पर देखने वालों की लगी लंबी भीड़।