अम्बेडकरनगर :
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु छात्राओं को निःशुल्क कक्षाएं संचालित।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम जलालपुर में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गुरुकुल (निःशुल्क कोचिंग) कक्षाओं का उद्घाटन बाबा बरुआदास की पुण्यतिथि 6 सितंबर को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.परेश कुमार पाण्डेय, उपप्राचार्य प्रो. पवन कुमार गुप्त एवं संयोजक सुशील कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में प्राचार्य प्रो.पाडेय ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का संचालन इस महाविद्यालय में पढ़ने वाले ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं के लिए स्वर्णिम अवसर है। यह इस क्षेत्र लिए एक रचनात्मक और प्रभावी कार्य सिद्ध होगा। संयोजक सुशील कुमार त्रिपाठी ने गुरुकुल कक्षाओं के संचालन संबंधी विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराते हुए कहा कि हम सभी प्राध्यापक अपने विद्यार्थियों के कैरियर को ध्यान में रखते हुए कोचिंग कक्षाओं का संचालन करेंगे जिससे छात्र- छात्राओं को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। आलोक यादव ने कहा कि परिश्रमी और लगनशील विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन करना हम सबका लक्ष्य है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.सत्येन्द्र कुमार यादव ने कहा कि पाठ्यक्रम शिक्षण एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी दोनों ही क्षेत्रों में हम अपने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण निर्देशन देकर उन्हें चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाएंगे। इस अवसर पर राम अचल यादव ,वीरेन्द्र कुमार,डॉ.राजित राम यादव, डॉ. साजेदा सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे। सात सितंबर को उन्मुखीकरण कार्यशाला की गई और आज से कक्षाओं का आरंभ किया गया।