दो टूक, गोण्डा- आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों तथा कानून व्यवस्था एवं अभियोजन की मंडलीय समीक्षा 20 सितंबर को आयुक्त सभागार में होगी। समीक्षा बैठक में माह अगस्त में किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। विकास कार्यों की समीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा कानून व्यवस्था एवं अभियोजन की समीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक की जाएगी। बैठक में मंडल के सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौजूद रहेंगे।