अंबेडकर नगर :
गोहिल गॉव मे 129796 रुपए का बना दिब्यांग शौचालय,बना हुआ चर्चा।।
इस शौचालय में ऐसा क्या लगा है जो आया एक लाख खर्चा करे रहे लोग चर्चा।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जहां पूरे देश में 1 लाख 20 हजार में PM आवास बनाए जा रहे हैं वहीं प्रधान और सचिव ने विकलांग शौचालय बनाने के नाम पर 1 लाख 29 हजार 796 रुपया निकाल लिए। यह निर्माण अपने आप में एक मिशाल बन गया जब से लोगों को पता चला लोग इस विकलांग शौचालय को देखने जाते हैं। जहां पूरे जनपद में विकलांग शौचालय के नाम पर 60 हजार का भुगतान किया गया।वहीं इस शौचालय में ऐसा क्या लगा है जो कि 129796/ रुपया खर्च हो गया। BDO दिनेश राम ADO जगदंबा शुक्ला का कहना है कि अगर भुगतान किया है तो समान तो लगा ही होगा।शिकायत की जांच भी यही दोनो करते है लिखते है प्राक्लन और MB के अनुसार भुगतान हुआ है। लेकिन जनाब प्राकलन और MB तो पेपर पर होती है। निर्माण में उतना सामग्री लगी है या नहीं इसकी जांच तो कोई निर्माण खंड का अभियंता ही कर के बता सकता है। लेकिन भ्रष्टाचार का बोल बाला है। रिश्वत लेकर आरोपियों को बचाने का चलन बम गया है। यही है योगी मोदी जी की जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी। जिसमें अधिकारी सरकारी पैसों की खुली लूट मचाए हैं।