सुल्तानपुर:
राज मांटेसरी इंटर कॉलेज की छात्रा बनी जिले की टॉपर,प्रदेश में सातवां स्थान किया हासिल।
दो टूक : शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के छात्र,छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इंटर कालेज से अध्ययनरत किसान की बेटी दोबारा जिले को टॉपकर प्रदेश स्तर पर नाम रोशन किया है।उसकी इस उपलब्धि पर परिजनों व नात। रिश्तेदारों में खुशी की लहर व्याप्त है।
विस्तार:
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के राज इंटरमीडिएट कालेज सेमरी बाजार की छात्रा ने दोबारा इंटर मीडिएट की परीक्षा को टॉपकर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।कोतवाली क्षेत्र के भीखूपुर गांव निवासी कृष्णदेव सिंह की बड़ी बेटी अर्पणा सिंह सेमरी बाजार में स्थित राज मॉन्टेसरी इंटर कालेज में 12वी की पढ़ाई कर रही थी।शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के घोषित परीक्षा परिणाम में छात्रा अर्पणा सिंह ने जिले में सर्वाधिक अंक 500/483 अंक हासिल कर जिले की टॉपर लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया है।छात्रा अर्पणा सिंह ने 96.6% अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है।जिले की प्रथम टॉपर बनी अर्पणा सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता माया सिंह जोकि गृहणी,पिता केडी सिंह व शिक्षकों को देती है।आगे चलकर वह नीट परीक्षा की तैयारी करना चाहती है।
माता पिता व परिजनों में खुशी।
:इंटरमीडिएट की टॉपर छात्रा अर्पणा सिंह के पिता कृष्णदेव सिंह खेती किसानी करते है।माता गृहणी है।वह दो बहनों,अपर्णा व सत्या सिंह व भाई शिवांश में सबसे बड़ी है।भाई शिवांश कक्षा-1 में,छोटी बहन सत्या कक्षा नौ की पढ़ाई कर रही है।