रविवार, 21 अप्रैल 2024

लखनऊ :एनसीसी गर्ल्स कैडेट का नौसेना मे हुआ चयन।।||Lucknow :NCC Girls Cadet selected in Navy.||

शेयर करें:
लखनऊ :
एनसीसी गर्ल्स कैडेट का नौसेना मे हुआ चयन।।
दो टूक :नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट सार्जेंट वर्षा यादव का चयन अग्निवीर नौसेना के लिए हुआ है I कल दिनांक 19 अप्रैल 2024  को आई एन एस चिल्का में हुई चयन प्रक्रिया के अंतिम पड़ाव को वर्षा यादव ने सफलतापूर्वक पूर्ण किया I महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय, एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.)मनमीत कौर सोढ़ी, 19 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दीपक कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दिव्या शर्मा ने कैडेट की सफलता पर बधाई देते हुए उसको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं I गत वर्ष भी महाविद्यालय की कैडेट मनु तिवारी का चयन अग्निवीर नौसेना के लिए हुआ था I