शनिवार, 20 अप्रैल 2024

लखनऊ:क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का किया नाम रोशन।||Lucknow: The students of Creative Convent College illuminated the name of the school.||

शेयर करें:
लखनऊ:
क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के छात्र-छात्राओं  ने विद्यालय का किया नाम रोशन।
हाई स्कूल यूपी बोर्ड में क्रिएटिव कान्वेंट कॉलेज में उज्जवल शर्मा ने बाजी मारी।
 दो टूक: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर शांति नगर में स्थित क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के छात्रों ने  उत्तीर्ण कर विद्यालय का किया नाम रोशन । यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में क्रिएटिव कान्वेंट कॉलेज में इंटरमीडिएट में सभी  17  विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए । जिसमे से एकांश पांडे ने 94.40 प्रतिशत सृष्टि यादव ने 87.20 प्रतिशत  मोहम्मद हारुन अल्वी 81 प्रतिशत अंक हासिल किये l हाईस्कूल यूपी बोर्ड में 27 विद्यार्थियों में सभी विद्यार्थी सफल हुए l  जिसमें उज्जवल शर्मा  ने 95 प्रतिशत, जागृति वर्मा 89.83 प्रतिशत,रानी कुमारी 85.83 प्रतिशत,अभिषेक सिंह 84 प्रतिशत, अर्श शर्मा 83.50 प्रतिशत, विशेष गुप्ता 80.83 प्रतिशत उज्जवल शर्मा ने जिले की 10वीं रैंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया । 
 उज्जवल शर्मा की मां सीमा शर्मा क्रिएटिव कॉन्वेंट में एक आया के पद पर कार्यरत है और पिता राकेश शर्मा एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करते हैं l उज्जवल शर्मा के माता-पिता शांति नगर में किराए के मकान में  रहकर अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए रात दिन मेहनत कर दोनों पति-पत्नी संघर्ष कर अपने जीवन का निर्वहन कर रहे l 
 क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के प्रबंधक योगेंद्र सचान से बात की तो उन्होंने बताया जो बच्चे पढ़ने में अच्छे होते हैं।
उनकी मॉनिटरिंग मैं स्वयं करता हूं उनकी स्पेशल क्लास चलाई जाती है हमारे विद्यालय के टीचर ऐसे बच्चों पर विशेष तौर पर ध्यान देते हैं। और जो बच्चे कमजोर होते हैं उनकी एक्स्ट्रा क्लास भी चलाई जाती है। इसी वजह से बच्चों ने मेहनत कर रिजल्ट हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।