लखनऊ:
मेडिकल डिपार्टमेंट में आउटसोर्स की नौकरी के दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहने वाले युवक से आउटसोर्स के माध्यम से मेडिकल विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रूपये हड़पने व नौकरी के नाम पर लिया गया पैसा वापस मांगने पर टालमटोल करने का आरोप लगा ठगी करने वाले युवक के खिलाफ स्थानीय थाने में नामजद लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना के सेक्टर - एच में अपने परिवार संग रहने वाले जितेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र आरएन शर्मा की माने तो जनपद बाराबंकी नवाबगंज नाला रोड निवासी अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव पुत्र गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्स की नौकरी दिलवाने के नाम पर चार युवको से एक लाख 95 हजार रुपये हड़प लिए लेकिन नौकरी नहीं दिलाया । नौकरी न मिलने पर पीड़ित युवकों ने फोन कर जब आरोपी अवनीश चंद्र को फोन कर अपनें पैसे वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा और धीरे धीरे फोन उठाना ही बंद कर दिया । आरोपी की हरकतों से परेशान पीड़ित ने स्थानीय आशियाना थाने लिखित नामजद शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।