दो टूक, गोण्डा- जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के संबंध में ट्रांसजेंडरों के साथ बैठक कर जनपद में आगामी 20 मई, 2024 को होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में बैठक की। बैठक में ट्रांसजेण्डर पूजा मिश्रा ने बताया कि हम लोग मतदाता जागरूकता के संबंध में बैनर, पोस्टर के साथ गांव- गांव जाकर ग्रामीण मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने के संबंध में जागरूक करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के संबंध में हम लोग गांव में जाकर विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके माध्यम से हमारे जनपद के सभी मतदाता जागरूक होंगे और आने वाले 20 मई को काफी संख्या में घरो से निकालकर वह मतदान करेंगे। हमारे जनपद का नाम सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में दर्ज हो सके, इसका हम लोग प्रयास करेंगे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, पूजा मिश्रा ट्रांसजेंडर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।