शनिवार, 20 अप्रैल 2024

गोण्डा- अग्निशमन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर अग्नि निवारण हेतु आमजनमानस को किया जा रहा जागरूक

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार अग्निशमन विभाग द्वारा "अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस" तथा "अग्नि सुरक्षा सप्ताह" मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि इस वर्ष का थीम "अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें ,राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें" जागरूकता के क्रम में फायर सर्विस गोंडा के द्वारा मुख्य अग्निशमन अधिकारी रामसुमेर त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नितेश शुक्ल द्वारा जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं अन्य कई स्थानों पर अग्नि सुरक्षा से संबंधित व्याख्यान, बहुखंडी भवनों ,व्यावसायिक प्रतिष्ठान व सभागारों का निरीक्षण, अग्नि निवारण ,अग्नि व्यवस्थाओं की जांच एवं माक ड्रिल हेतु अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके संबंध में ग्रामीण अंचलों के विभिन्न क्षेत्रों में अग्नि निवारण हेतु आम जन मानस को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत 14 अप्रैल 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक  अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के संबंध में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के द्वारा स्कूलों अस्पतालों एवं विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। कस्तूरी हॉस्पिटल निकट बड़गांव चौकी गोंडा, सिद्धिविनायक हॉस्पिटल निकट गल्ला मंडी बहराइच रोड गोंडा, आदित्य ग्रेन इंडस्ट्री बलरामपुर रोड गोंडा, स्वामी दयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आर्यनगर गोंडा, श्याम बिहारी मेमोरियल स्कूल बहराइच रोड गोंडा, श्री सिध्दीविनायक क्लिनिक बहराइच रोड गोंडा, डॉ शुक्ला डेंटल क्लिनिक बहराइच रोड गोंडा, श्री रानी सती ऑयल ट्रेडर्स निकट बड़गांव चौकी गोंडा। इसके तहत जनसाधारण को अग्नि से बचाव एवं अग्निकांडो के रोकथाम के संबंधी उपाय समझाये गये।