शनिवार, 20 अप्रैल 2024

आजमगढ़ : सूर्यकांत सिंह इंटर में जिले में किया टॉप,जिले में एकता मिश्रा का हाई स्कूल में रहा छठवां स्थान।||Azamgarh: Suryakant Singh topped the district in Inter, Ekta Mishra got sixth position in high school in the district.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
सूर्यकांत सिंह इंटर में जिले में किया टॉप,जिले में एकता मिश्रा का हाई स्कूल में रहा छठवां स्थान।।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों की घोषणा सहनी को बोर्ड द्वारा की गई। फूलपुर तहसील क्षेत्र के कई छात्र छात्राओं ने स्वजनों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया।  फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित आर डी इंटर मीडिएट के छात्र सूर्यकांत सिंह इंटर में जिले में  टॉप किया है  ,तो वही चौधरी घूर पतरी  इंटर कालेज छज्जोपट्टी की छात्रा एकता मिश्रा  का हाई स्कूल में जिला में छठवां स्थान प्राप्त करके फूलपुर तहसील का नाम रोशन किया है । 
 फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित  एम आर डी इंटर कालेज के इंटरमीडिएट के छात्र सूर्यकांत सिंह ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । जिले के टॉपर सूर्यकांत सिंह पुत्र बिनोद सिंह फूलपुर तहसील के बसही गांव के रहने वाले है । इनके पिता बिनोद किसान है । माता रेनू सिंह गृहणी है ।  जिले के टॉपर सूर्यकांत सिंह का कहना है कि इंटरमीडिएट में जिले में टॉप करने से हमारे परिवार और कालेज में खुशी की लहर व्याप्त है । मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और गुरु जनों को देना चाहता हू । उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से मैं जिले में टॉप किया हु । मेरा लक्ष्य पढ़ाई करके आइएएस बनना चाहता हु । 
 वही  चौधरी घूर पतरी  इंटर कालेज छज्जोपट्टी की छात्रा एकता मिश्रा ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में छठवां स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है । एकता मिश्रा पुत्री शिव प्रकाश मिश्रा    चकगुलरा सौदमा ,तहसील फूलपुर की निवासिनी है । इनके पिता अंबेडकर नगर में ग्राम पंचायत अधिकारी है । इनकी माता शशि किरन मिश्रा घर पर रहकर गृहणी का काम करती है । एकता मिश्रा का कहना है कि हाईस्कूल में हमे जिले में छठवां स्थान मिला है । यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है । मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता  पिता के अलावा गुरु जनों को  जाता है । इनके मार्ग दर्शन से ही हमे इतनी बड़ी सफलता मिली है ।   

 एम आर डी इंटर कालेज अम्बारी के प्रबन्धक बिनोद यादव के द्वारा जिले के टॉपर सुर्य कांत सिंह का  सम्मान समारोह किया गया । इस दौरान प्रबन्धक बिनोद यादव ने कहा कि स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है । जिले में सूर्यकांत सिंह का इंटरमीडिएट में टॉपर बनना स्कूल के शिक्षकों और उनके माता पिता की मेहनत है । ये सभी बधाई के पात्र है ।   
 चौधरी घूर पतरी  इंटर कालेज छज्जोपट्टी के प्रबन्धक अजय कुमार यादव का कहना है कि एकता मिश्रा ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में छठवां स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है । यह बड़े ही विद्यालय के लिए गर्व की बात है ।