शनिवार, 20 अप्रैल 2024

मऊ:किसान की बिटिया तनुष्का यादव ने 12 वीं के रिजल्ट में टॉप 10 में बनाई जगह।||Mau:Farmer's daughter Tanushka Yadav made it to the top 10 in the 12th result.||

शेयर करें:
मऊ:
किसान की बिटिया तनुष्का यादव ने 12 वीं के रिजल्ट में टॉप 10 में बनाई जगह।
दो टूक:  यू०पी बोर्ड के कक्षा 10 वी0 व 12वी0 के परिणाम शनिवार को जारी किया गया। यू०पी० बोर्ड कक्षा 12वी0 के परिणाम आते ही मऊ जनपद में खुशी की लहर दौड गयी। जनपद की 12 वीं की छात्रा ने पूरे उत्तर प्रदेश मे टॉप टेन मे जगह बनाकर जनपद का नाम रोशन कर दिया।
विस्तार
बापू इण्टर कालेज लाडनपुर कोपागंज मऊ की 12वी0 की छात्रा तनुष्का यादव पुत्री  मनोज यादव ने यू०पी० में 96.02 प्रतिशत अंको के साथ पूरे प्रदेश मे 9वी० स्थान हासिल कर मऊ जिले का नाम रोशन किया। इसकी खबर पूरे जनपद में फैल गयी और लोग फोन से व व्हाटस्प पर और घर जाकर तनुष्का यादव और उनके माता पिता को बधाई दिया। इस अवसर पर प्रकाश हास्पिटल ट्रामा सेन्टर के सभागार कक्ष में आयोजीत प्रेस कान्फ्रेंस में 9वी० स्थान प्राप्त कि तनुष्का यादव ने पत्र प्रतिनिधियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कडी मेहनत माता पिता का आशीर्वाद गुरूजनो का मार्गदर्शन एवं कालेज के प्रबंधक मनोज राय के बेहतरीन प्रबंधतंत्र कि व्यवस्था ने शिक्षा मे जो गुणवत्ता लाया उससे मुझे सफलता मिली  डा० मनीष कुमार राय नें छात्रा तनुष्का यादव और बापू इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रविन्द्र राम एवं उनके पिता का माल्यापर्ण कर व मिठाई खिला कर उत्साह वर्धन किया।  राय ने कहा कि मेरे जनपद मे प्रतिभा कि कमी नहीं है प्रतिभावान छात्र मऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, दिल्ली व कोटा कहीं भी पढे प्रतिभा किसी परिचय कि महोताज नहीं होती वह अपना अच्छा परफोर्मेन्स देती है। इसका उदाहरण प्रस्तुत कि है बापू इण्टर कालेज कोपागंज 12वी की छात्रा तनुष्का यादव ने प्रदेश में 9वी० स्थान प्राप्त करके सिद्ध कर दिया।